कोतवाली पटेलनगर
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें मातावाला बाग में स्थित एक शापिंग काम्प्लैक्स में एक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से पार्किंग स्थल के एक हिस्से में बाइक सेल/परचेज का कार्य किया जा रहा था, का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस पर पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो संजय धीमान पुत्र नरेन्द्र प्रकाश निवासी 8 सहारनपुर रोड, पटेलनगर द्वारा उक्त शापिंग काम्प्लैक्स की बेसमेंट पार्किंग के एक हिस्से में वाहनों को पार्क न करवाते हुए अनाधिकृत रूप से बाइक सेल/परचेज का कार्य किया जा रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रू0 का जुर्माना किया गया तथा पार्किंग स्थल पर अनाधिकृत रूप से लगाई गई बाइकों को हटाया गया..