October 31, 2025

उत्तराखण्ड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के चुनावों की घोषणा: 23  जनवरी को मतदान और 25 जनवरी 2025 को मतगणना।

देहरादून , राज्य चुनाव आयोग ने उत्तराखण्ड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड के नागर स्थानीय निकायों में मतदान 23 जनवरी एवं मतगणना 25 जनवरी, 2025 को होगी। चुनावी कार्यक्रम के तारीखों की घोषणा किए जाने के साथ ही उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नामांकन निर्देशन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 24 है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। 3 जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 जनवरी 2025 एवं मतगणना 25 जनवरी, 2025 को की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है।

उत्तराखण्ड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के चुनावों की घोषणा: 23  जनवरी को मतदान और 25 जनवरी 2025 को मतगणना।

Announcement of elections for 11 Municipal Corporations, 43 Municipal Councils and 46 Nagar Panchayats of Uttarakhand state: Voting on 23 January and counting of votes on 25 January 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *