मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और सख्त बनाया जाएगा। इसके लिए टास्क फोर्स में जरूरत के अनुसार नए पद सृजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सीएम आवास में उच्च सतरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस -1933 का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभाग मिलकर कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल किया जाए।
सीएम धामी ने कहा, राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही बाहरी राज्यों से मादक पदार्थों की सप्लाई पर रोक लगाई जाए। ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने व नशे में ड्राइविंग करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।