WTC (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) अंक तालिका, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट:

पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में सोमवार को भारत को 184 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में 234 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 92 ओवर में 340 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन रोहित शर्मा की टीम अंतिम दिन लक्ष्य हासिल करने में विफल रही और 79.1 ओवर में 155 रन ही बना सकी।
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 अंक तालिका में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहा है, लेकिन उसका PCT% 55.88 से गिरकर 52.78 हो गया है। दूसरी ओर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चल रहे 2024-25 संस्करण में दूसरी जीत ने ऑस्ट्रेलिया के PCT% को 58.89 से बढ़ाकर 61.46 कर दिया है। लेकिन भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया भी दूसरे स्थान पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका 66.67 के साथ शीर्ष पर है।