देहरादून , वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व सयुंक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी रहें बब्बर गुरुंग जी का देहान्त होगया है। पृथक उत्तराखण्ड की मांग को लेकर दिल्ली जन्तर मन्तर पर बब्बर गुरुंग , राज्य आंदोलनकारी के शीर्ष नेतृत्व के साथ 29-दिनों की भूख हड़ताल पर रहें। उन्होंने नेपाली भाषा को लेकर देहरादून से दिल्ली तक पैदल यात्रा की थी।
उनकी पुत्री से ज्ञात हुआ कि कल 18-अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10-बजे अन्तिम संस्कार गढ़ीं टप्केश्वर घाट मेँ किया जायेगा। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।