हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत, हिरासत में लोको पायलट
हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पर मोतीचूर और रायवाला रेलवे स्टेशन के बीच खड़खड़ी बीट में हावड़ा एक्सप्रेस (13009) की चपेट में आने से एक गज शिशु (हाथी के बच्चे) की मौत हो गई। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से दोनों पायलटों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सोमवार सुबह छह बजे हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन जा रही हावड़ा एक्सप्रेस मोतीचूर और रायवाला रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची। तभी हरिद्वार रेंज की खड़खड़ी बीट में हाथियों का झुंड ट्रेन के सामने आ गया। इस दौरान एक गज शिशु (6 वर्ष) ट्रेन के इंजन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के पास ही खड़ा रहा। इससे यात्री भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रतिपालक अजय लिंगवाल और रेंज अधिकारी महेश प्रसाद सेमवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
लिंगवाल ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन का लोको पायलट खुशीराम मौर्य और सहायक लोको पायलट दीपक कुमार के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। वहीं, ट्रैक अवरुद्ध होने पर रायवाला स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस को रोका गया। गज शिशु का शव ट्रैक से हटाने के बाद रेल यातायात शुरू हो पाया। गज शिशु का शव पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है।
