दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही “भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 34वां दिन है। न्याय यात्रा के बिहार से उतर प्रदेश के लिए रवाना होने मौके पर राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा, बिहार की महान धरती पर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को असीम प्रेम और जनसमर्थन मिला है। न्याय की महायात्रा और उसके 5 स्तंभों को जनता की शक्ति प्राप्त है। हमारी यात्रा लक्ष्य की ओर जीत के विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।
इसके बाद ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बिहार में पदयात्रा करते हुए आज उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया। इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा, अन्याय के खिलाफ जारी महासंग्राम में आप सभी न्याय योद्धाओं का साथ हमें शक्ति दे रहा है।
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, डिफेंस के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी की कंपनी के पास हैं। चाहे वह हवाई जहाज हो, ड्रोन हो, हथियार हो, गोला-बारूद हो या मिसाइल। अग्निपथ स्कीम इसलिए लाई गई, ताकि देश के डिफेंस बजट से पैसा हमारे जवानों की रक्षा, उनकी ट्रेनिंग और पेंशन में न जाए।
वहीं एनएसयूआइ प्रभारी कन्हैया कुमार इलेक्टोरल बॉन्ड का हवाला देकर कहा, आप सबको पता है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द कर दिया। राहुल गांधी जी ने शुरुआत से ही इसका विरोध करते हुए कहा था कि ये चोरी को कानूनी रुप देने का मामला है। इसका सीधा मतलब था- तुम मुझे चंदा दो, मैं तुम्हें धंधा दूंगा और यही मोडानी मॉडल है। इसी अन्याय के खिलाफ हमने न्याय यात्रा निकाली है। हम न्याय को पुनर्स्थापित करके देश को मजबूत करेंगे।