October 31, 2025

पार्षद और भाजपा नेताओं ने बीएमसी के अपर आयुक्त के साथ की मारपीट: प्रदेश अध्यक्ष ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित,

Odisha, 01July 2025,

ओडिशा के भुवनेश्वर म्युनिसिपल कारपोरेशन बीएमसी के अपर आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमलावरों ने उनके कक्ष में घुस कर मारपीट की। इतना ही नहीं हमलावर उन्हें घसीटते हुए ऑफिस से बाहर ले गए और लात-घूसे से उनकी पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यधपि हमारा पौर्टल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अपर आयुक्त रत्नाकर साहू ने कहा, “जब मैं सुबह करीब 11.30 बजे शिकायत सुनवाई कर रहा था, तब बीएमसी पार्षद जीबन राउत सहित पांच से छह लोग मेरे चैंबर में घुस आए। चैंबर में घुसते ही पार्षद ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने जग भाई के साथ दुर्व्यवहार किया है। लेकिन जब मैंने मना कर दिया, तो उनके साथ आए लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की। उन्होंने मुझे मेरे कार्यालय कक्ष से बाहर खींच लिया, मुझे पीटा और मुझे जबरन अपने वाहन में ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि, बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सीनियर अधिकारी रत्नाकर साहू पर उनके आफिस के अन्दर घुसकर करीब 6-7 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावर रत्नाकर साहू को पकड़कर उन्हें जबरन घसीटते हुए बाहर ले गए और जमीन पर गिराकर लातों से भी पीटा। वीडियो में हमलावरों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और साहू को लात-घूंसों से मारते देखा गया।

रत्नाकर साहू पर हमले के विरोध में ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के सभी अधिकारियों ने आज से सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया है। ओएएस एसोसिएशन ने एक लिखित बयान में कहा, “इस तरह की घटना, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को ड्यूटी पर हमला किया गया, प्रशासनिक व्यवस्था की नींव पर हमला है। यह न केवल अभूतपूर्व है बल्कि बेहद चिंताजनक भी है। ओएएस एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो और कार्यस्थल पर अधिकारियों की सुरक्षा के लिए ठोस और मजबूत व्यवस्था की जाए।

इस बेहद शर्मनाक घटना के बाद भुवनेश्वर नगर निगम के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। वहीं बीजेडी के कार्यकर्ताओं ने अफसर की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन किया और बीजेपी नेताओं पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और घटना की जांच कर रही है।

  •     उधर ओडिशा भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद जीबन राउत सहित पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सालन ने बताया कि भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कार्यालय में हुई हिंसा में इन पांच भाजपा नेताओं के नाम आने के बाद इन सभी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.