पेड़ से टकराई कार के उड़े परखच्चे,भाजपा नेता अमित सैनी की हुई दर्दनाक मौत
रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के धनौरी से इस वक्त की बेहद दुखद खबर सामने आई है जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी आज देर शाम अपनी कार से रुड़की से धनौरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह धनौरी में दो सड़कों के बीच पहुंचे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई।हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे अमित सैनी को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। भाजपा नेता अमित सैनी की असामयिक मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी गहरा शोक व्याप्त है।
