कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ली शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक
विधानसभा देहरादून स्थित कार्यालय कक्ष में शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी से संबंधित बहुत से निर्माण कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं लेकिन अन्य कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए…शहरी विकास मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्य कार्यों में सड़क निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम और सिवरेज के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण इन सभी निर्माण कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जायेगा।
मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा निर्माण कार्यों को 26 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में पहले की अपेक्षा गति आयी है जिससे स्मार्ट सिटी के दायरे में आने वाले कुछ निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है।
