दून सरला स्कूल के पास भीषण सड़क हादसा, लापरवाही से ड्राइविंग पर सवाल
देहरादून के दून सरला स्कूल के निकट देर रात डेढ़ बजे एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें सवारी वा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार कमर्शियल कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे दुकान के शटर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पथरीबाग चौक की ओर तेज गति से जा रही थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे लोग फँस गए ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी तथा राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्तियों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से मिले सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि स्कूलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के आसपास वाहन धीरे और सावधानी से चलाएँ, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
