CBI arrested accused Rakesh alias Rocky in NEET paper leak case.
 
        दिल्ली , नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पेपर लीक केस की जांच में जुटी सीबीआई ने आरोपी राकेश उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद राकेश उर्फ रॉकी रॉकी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीबीआई) हर्षवर्धन की कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत से रॉकी को रिमांड पर देने की सीबीआई मांग की गई। जिसको अदालत ने मंजूर कर लिया। सीबीआई अब राकेश उर्फ रॉकी से पूछताछ करेगी और नीट पेपर लीक केस के सारे राज उगलवाएगी।
राकेश उर्फ रॉकी मूल रूप से नवादा बिहार का रहने वाला है। वह रांची में पिछले कुछ समय से रहकर रेस्त्रां चलाता है।अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि, रॉकी ने नीट का पेपर लीक होने के बाद सबसे पहले उसे हल कराया और फिर आगे मोबाइल फोन पर भेजा था।
राकेश उर्फ रॉकी की गिरफ्तारी से से पहले धनबाद से गिरफ्तार आरोपी बंटी ने सीबीआई के सामने किया कई अहम खुलासा रॉकी से जुड़ा किया और कई अहम सुराग दिए थे। बंटी के घर से सीबीआई ने मोबाइल, लैपटॉप, पासबुक के अलावा जमीन और निवेश से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए थे। जांच में सेटिंग से जुड़े लेनदेन की कई अहम कई बातों की जानकारी जांच एजेंसी को मिली थी।
पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अबतक बिहार से 8 और गुजरात के लातूर और गोधरा से एक-एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही देहरादून से भी एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी. इसमें करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 4 जून को रिजल्ट आया था. इसके बाद से ही इस पर सवाल उठने लगे. परीक्षा में एक साथ 67 टॉप कर गए. सभी को 720 में से 720 नंबर मिले. ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने 100 फीसदी नंबर पाए।
CBI arrested accused Rakesh alias Rocky in NEET paper leak case.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                