कोलकाता, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि,थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को सबूतों से छेड़छाड़, नष्ट करने और एफआईआर देर से दर्ज़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संदीप घोष पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। दुष्कर्म-हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस ने नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को सबसे पहले गिरफ्तार किया था।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के दुष्कर्म और हत्या मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नौ अगस्त को महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर चिकित्सक का शव अर्धनिर्वस्त्र अवस्था में अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था।
सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में मंडल से कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि संदीप घोष और पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल को सबूत मिटाने और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। अभिजीत मंडल पर घटना की एफआईआर देरी से दर्ज़ करने का अतिरिक्त आरोप है।
पिछली महीने नौ अगस्त को राजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इसके अगले दिन कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 14 अगस्त से अपनी जांच शुरू की थी।
CBI arrested former principal Sandip Ghosh and Tala police station incharge Abhijit Mandal in the trainee doctor’s rape and murder case.