हिमाचल प्रदेश, शिमला में सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर के कार्यालय और आवास में तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में सीबीआई ने 1.10 करोड़ नकदी बरामद की है।
सीबीआई ने बताया कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पर तीन साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पीएमएलए मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसे रिश्वत नहीं देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था। बताया गया है कि, आरोपी ऑफिसर के भाई को भी सीबीआई ने इसी मामले में हिरासत में लिया था। जो पब्लिक सेक्टर के एक बैंक में मैनेजर है और दिल्ली में तैनात है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ईडी ऑफिसर पर भ्रष्टाचार निवारण एक्ट, 1988 की धारा 7A के तहत चंडीगढ़ स्थित सीबीआई ऑफिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा उनके भाई को चंडीगढ़ में स्पेशल सीबीआई जज की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।
CBI conducts search operation at office and residence of ED Assistant Director: Rs 1.10 crore cash recovered.
सीबीआई ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के कार्यालय और आवास में चलाया तलाशी अभियान: 1.10 करोड़ नकदी बरामद।