सीबीआई ने सितंबर में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्नातक स्तरीय परीक्षा के कथित पेपर लीक के मामले में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, वी. मुरुगेसन ने बताया कि इस मामले में राज्य पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच की रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जा रहे हैं।
राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक हो गए थे, जिससे हड़कंप मच गया था।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने इसके विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की।
इसके बाद 11 अक्तूबर को परीक्षा रद्द कर दी गई।
विभिन्न सरकारी विभागों में 416 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
घटना के प्रकाश में आने के बाद, राज्य सरकार ने जांच के लिए ऋषिकेश की पुलिस अधीक्षक जया बलूनी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।