14 जुलाई को चंद्रयान-3 श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा।
 
        देहरादून 10 जुलाई 2023,
श्रीहरिकोटा: भारत अपना तीसरा मून रॉकेट चंद्रयान-3 श्रीहरिकोटा से 14 जुलाई को लॉन्च लॉन्च करने जा रहा है। राकेट लांच के दौरान लॉन्च श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के दायरे में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तमिलनाडु के टेलीकॉम विभाग चाहता है कि, चंद्रयान-3 जब लॉन्च हो तो यह पूरी तरह से सुरक्षित हो और सभी लाइन ओपन रहे, यही वजह है कि किसी भी तरह की खुदाई पर रोक लगा दिया गया है। कम्युनिकेशन लाइन कई अहम सड़कों के नीचे से होकर जा रही है, जिसमे एनएच5 चेन्नई-पेरंबूर-गुमिडिपुंडी, एनएच 205 चेन्नई-तिरुवल्लूर, एसएच 56 पेरंबूर-पोन्नेरी और एसएच 50 तिरुवल्लू- उथोकोटई शामिल हैं,
बीएसएनएल इसरो स्पेस सेंटर की सभी अहम कम्युनिकेश लिंक्स को जोड़े रखने चाहता है। जिससे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जा सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसएनएल की ओर से कहा गया है कि रॉकेट के सफल लॉन्च के लिए यह जरूरी है कि बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर केबल को कोई नुकसान नहीं हो। अगर सड़क की खुदाई हो तो इसे नुकसान पहुंच सकता है लिहाजा 9 जुलाई से 14 जुलाई तक सड़क में खुदाई पर रोक लगाई गई है।

 
                         
                 
                 
                