दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साजिश के तहत जेल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी थी कि , “मैं अपनी पार्टी के सभी नेताओं और विधायकों को लेकर कल दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहा हूं, आपको जिसे-जिसे जेल में डालना है डाल दीजिए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक आज बीजेपी मुख्यालय कूच कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने रास्ते में भारी पुलिस बल तैनात कर उन्हें रोक दिया।
पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने का हवाला देकर, मुख्यमंत्री केजरीवाल और आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी मुख्यालय जाने से रोक दिया। पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद केजरीवाल, आप नेता और कार्यकर्ता वापस लौट गए। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आप कार्यालय के समीप धारा 144 लागू कर दी थी ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों दावा किया है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विचार है, जितने आम आदमी पार्टी नेताओं को जेल भेजा जाएगा, उससे अधिक नए नेता पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने मीडिया से कहा, “आप लोग देख रहो कि किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं ये लोग. एक के बाद एक ये लोग हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं. इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया।
राघव चड्ढा अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, अब ये कह रहे हैं राघव चड्ढा को जेल में डालेंगे, थोड़े दिन में कहेंगे कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, अतिशी को भी जेल में डालेंगे।
केजरीवाल ने कहा, “मैं ये सोच रहा था कि ये हमें जेल में क्यों डालना चाहते हैं, कसूर ये है कि हमने दिल्ली में ग़रीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया, सरकारी स्कूल शानदार बनाए, ये नहीं बना सकते, इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूलों को रोकना चाहते हैं. हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक बनाए, सरकारी अस्पताल अच्छे बनाए, ये मोहल्ला क्लिनिक को, सरकारी अस्पतालों के काम को रोकना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री उनकी पार्टी के साथ जेल-जेल खेल रहे हैं।
Chief Minister Arvind Kejriwal and Aam Aadmi Party leaders were stopped by Delhi Police during their march to BJP headquarters, Kejriwal said BJP wants to crush Aam Aadmi Party.