Chief Minister Arvind Kejriwal today submitted his resignation from the post of Chief Minister to the Lieutenant Governor. AAP Legislative Party leader Atishi staked claim to form the government.
 
        दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले की गई घोषणा के मुताबिक आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। आज मंगलवार शाम आम आदमी पार्टी के विधायक दल नेता आतिशी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल उपराज्यपाल कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना केजरीवाल के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनकी स्वीकृति के लिए भेजेंगे। इसके साथ ही वह नई सरकार बनाने के लिए आतिशी का पत्र भी राष्ट्रपति को की मंजूरी के लिए भेजेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि राष्ट्रपति आम आदमी पार्टी विधायक दल नेता आतिशी को सरकार बनाने के लिए कितने समय बाद आमंत्रित करतीं हैं।
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने खड़े होकर स्वीकार कर लिया। आतिशी आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक दल की नेता चुनी गई हैं।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। झूठे मुकदमे में उनको 176 दिनों तक जेल में रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सख्त टिप्पणी की। आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल की जगह कोई दूसरा नेता होता तो वह कभी इस्तीफा नहीं देते। मगर, केजरीवाल ने जो किया है, वो दुनिया के किसी नेता ने नहीं किया होगा।
Chief Minister Arvind Kejriwal today submitted his resignation from the post of Chief Minister to the Lieutenant Governor. AAP Legislative Party leader Atishi staked claim to form the government.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                