देहरादून, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज देहरादून में अटल बिहारी वाजपेयी उत्कृष्ट शैक्षणिक ब्लॉक के 06 नये कक्षों के निर्माण के लिए ₹ 01 करोड़ की धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, जब भी वे कॉलेजों के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं तो उनके मन में ऊर्जा का नया संचार होता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने वाला संगठन बताया, जो छात्र हित और राष्ट्र-हित के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि आज वे समाज के लिए जो योगदान दे पा रहे हैं, उसमें विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके लागू होने के बाद से सभी भर्ती प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुई हैं। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का चयन अनेक परीक्षाओं में हो रहा है। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से इस मानसून सीजन में एक-एक पौधा अवश्य लगाने की भी अपील की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, राकेश ओबेरॉय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अंकित शुक्ल, ऋषभ रावत, अंकित सुन्दरियाल, आयुषी पैन्यूली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Chief Minister Pushkar Singh Dhami announced to provide a sum of ₹ 01 crore for the construction of 06 new rooms of DAV PG College.