देहरादून 19 जुलाई 2023,
जनपद चमोली स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट सिवरेज प्लांट में बिजली के करंट की चपेट में आने पर हुए दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग झुलस गए हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं।
चमोली ऊर्जा निगम की ओर से बताया गया कि, बीती रात को बिजली का एक फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह डाउन हुए फेज को बिजली कर्मचारियों द्वारा ठीक किया जा रहा था। इस दौरान सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। जिससे संभवतया यह दर्दनाक हादसा हो गया।
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि, मंगलवार रात को करंट फैलने से परियोजना में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी । पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा करने के दौरान उसी स्थान पर फिर से करंट फैल गया और मौके पर प्रशासन और पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ स्थानीय लोग इसकी चपेट में आ गए ।
झुलसे लोगों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराने के लिए लाया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।