October 31, 2025

कलेमेंटटाउन: महाराष्ट्र के रहने वाले सैन्यकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत

 

देहरादून के कलेमेंटटाउन क्षेत्र में महाराष्ट्र के रहने वाले सैन्यकर्मी कदम प्रमोद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। वह यहां पर अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ रहते थे।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।

 

 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कदम प्रमोद यहां मैप एरिया की सूर्या लाइन में मकान नंबर दो में रहते थे। पुलिस को शुक्रवार दोपहर एएससी बटालियन के नायब सूबेदार डी राजेश ने सूचना दी थी कि कदम प्रमोद ने अपने मकान में फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वह छत के पंखे से बंधे फंदे पर लटक रहे थे। शव को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बृहस्पतिवार की रात कदम प्रमोद अपने कमरे में सोए हुए थे। उनके बच्चे और पत्नी दूसरे कमरे में सोए थे। सुबह जब परिवार वाले उठे तो देखा कि कदम प्रमोद का कमरा नहीं खुला है। आमतौर पर कदम पहले ही उठ जाते थे। उनकी पत्नी ने अंदर देखा तो वह चिल्लाकर बेहोश हो गईं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *