05 अगस्त 2025- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी ताबाही मच गई है। बादल फटने के बाद धराली में बाढ़ आ गई जिससे दर्जनों घर बह गए। वहीं जानकारी सामने आ रही है कि, 10 से 12 मजदूर दबे हुए हैं। बादल फटने से कई लोगों के लापता होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
धराली गांव गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित है। बदल फटने से नाला उफान पर आ गया। खीर गाड़ नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ों से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर, होटल और बसावट पूरी तरह तबाह हो गए हैं। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद इलाके में 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सीएम धामी ने भी जताया दुख
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जन-धन के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने हादसे के प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने देहरादून पहुंचते ही अधिकारियों साथ विस्तृत बैठक का निर्णय लिया है।
सीएम धामी ने कहा कि सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।