Uttrakhand, 05 August 2025,
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हुई हृदय विदारक तबाही की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। हर्षिल में अतिवृष्टि और बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर अचानक बढ़ने से धराली मार्केट में भीषण तबाही मचा दी। बाढ़ के पानी और मलबे ने भारी नुकसान पहुंचाया। देखते ही देखते कई मकान और दुकाने बाढ़ में समा गए। दर्जनों परिवार बेघर हो गए।स्थानीय लोगों और व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। इस आपदा में आर्मी बेस कैंप और हेलीपैड को भी नुकसान हुआ है। सेना के जवानों समेत करीब 150 लोगों के लापता होने की आशंका है।
इस प्राकृतिक आपदा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि किस तरह कुछ ही सेकंड के भीतर ही सबकुछ तबाह हो गया। महिलाएं बच्चे और आदमी अपने करीबियों को बचने एवं बचाने के लिए चीखते-पुकारते नजर आ रहे हैं।अचानक आई इस आपदा से इलाके के लोग दहशत में हैं।
जैसे ही घटना की सूचना प्रशासन तक पहुंची, राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम तत्काल धराली रवाना हुई। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. बचाव दल ने सबसे पहले फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू किया.
उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि, बादल फटने से खीर गाड़ का जलस्तर अचानक बढ़ने से धराली में नुकसान की सूचना है और एसडीआर व आर्मी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं और अपने बच्चों व मवेशियों को भी सुरक्षित दूरी पर रखें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है। धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी अत्यंत पीड़ादायक है. सीएम ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना भी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश सरकार, एस.डी.आर.एफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर घटना की जानकारी ली। आइटीबीपी की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही एनडीआरफ की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
उत्तराखण्ड में जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एन.डी.आर.एफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि धराली के सबसे करीब मौजूद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई है और वहां राहत व बचाव कार्य में जुटी है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोनों मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा, आशंका है कि वहां लोगों की मौत हुई होगी। हमने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को वहां भेजा है।