दिल्ली , सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों का एक प्रतिनिधि मंडल दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर है। सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर पहुंचा । प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर के मौजूदा हालातों का जायजा लिया और विस्थापित हुए लाेगों से मुलाकात की है।ज
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मणिपुर कब जाएंगे? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वहां गए मुझे इस बात की खुशी है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर अभी भी चुप क्यों हैं? वह असम जाते हैं, मणिपुर नहीं जाते है। उन्होंने कहा कि, पिछले 22 महीनों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं, लगभग साठ हजार लोग विस्थापित हुए हैं। जिसके वजह से वे लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वे बैंकॉक जाने से पहले या वापस लौटते समय मणिपुर का दौरा करें।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, राष्ट्रपति शासन 13 फरवरी 2025 को लगाया गया था, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब खुद सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त 2023 को कहा था कि मणिपुर में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, तो राष्ट्रपति शासन लगाने में 18 महीने क्यों लगे? यह अच्छी बात है कि सुप्रीम कोर्ट के जज चले गए, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री कब जाएंगे?