Delhi 28 July 2025,
Monsoon session, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा कराने की मांग को लेकर मानसून सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों की कार्रवाई नहीं चलने दी है। बीते शुक्रवार को सत्ता पक्ष की ओर से पहल की गई। और संसदीय कार्यमंत्री रिजीजू ने विपक्ष से वार्तालाप कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमती बनी। और आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में प्रतिपक्ष उपनेता गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने सब बताया, ये नहीं बताया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे? और 26 लोगों को मार डाला? राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है। गौरव गोगोई ने आगे कहा कि आज ये खुद कह रहे हैं कि हमारा मकसद युद्ध का नहीं था। हम पूछना चाहते हैं कि क्यों नहीं था? होना चाहिए था। आज उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जमीन लेने का नहीं था। गोगोई ने सवाल किया, क्यों नहीं था? पाकिस्तान के कब्जे से पीओके, आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? इन्होंने खुद कहा कि हमारा मकसद आतंकियों के ढांचे पर आक्रमण करना था। क्या हमने उरी, पुलवामा के समय नहीं किया? उसके बाद भी पाकिस्तान का इतना बड़ा साहस कि उसने पहलगाम में 20 वर्षों में हमारे नागरिकों पर सबसे दर्दनाक हमला किया। गोगोई ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि,आपके समय में उरी, पुलवामा और अब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है?
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा, ‘पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा था। अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है। ये क्यों हुआ? जनता प्रधानमंत्री मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था। तो आप रुके क्यों और किसके सामने झुके? गौरव गोगोई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयानों का जिक्र करते हुए कहा , वे अनेक बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया।
गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री से कहा, ‘हम आज हम जानना चाहते हैं कि हमारे देश को कितने लड़ाकू विमान का नुक़सान हुआ? हमें यह बात न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बतानी होगी, क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है।