कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज नई दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात।
 
        दिल्ली, भारत जोड़ो यात्रा के बाद सबको साथ लेकर चलने के संकल्प के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने कुलियों की लाल कमीज पहनी और सिर पर सामान उठाया। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राहुल की कुलियों से बातचीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। पार्टी ने लिखा, ‘हाल में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। आज, राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी… भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
वहीं राहुल ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज, दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल पर काम कर रहे कुली भाइयों से मुलाकात की। उन्होंने लिखा, ‘बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था–और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                