October 31, 2025

उद्योगपति गौतम अडानी के मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवालिया निशान लगाए।

दिल्ली, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार को देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी के मामले को लेकर सवालियानिशान लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है।

इस तरह से अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपये सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है।

कांग्रेस नेता ने दोहराया कि, पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है? और कहां से आया है? अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था, उसमें 12 हजार करोड़ जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है।

उधोगपति गौतम अडानी द्वारा इंडिया गठबंधन में शामिल एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने शरद पवार से ये सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, पीएम मोदी बचा रहे हैं इसीलिए मैंने उनसे ये सवाल पूछा। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडानी को बचाते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो। अडानी पर कोई जांच नहीं होगी। मैं प्रधानमंत्री जी से कह रहा हूं कि आप सफाई दे दीजिए और जांच करवाइए, लेकिन वह सफाई देने को तैयार नहीं हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, मोदी सरकार से सेबी कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *