Congress made Abhishek Manu Singhvi the president of Law, Human Rights and RTI related organization.
 
        दिल्ली. कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने अपने लॉ, ह्यूमन राइट्स और आरटीआई अनुषांगिक संगठन का पुनर्गठन कर मनु सिंघवी को इसका अध्यक्ष बनाया है। उनके साथ अन्य सीनियर नेताओं और अधिवक्ताओं को भी इसमें शामिल किया गया है।
कांग्रेस ने बीते दिन अपने लॉ, ह्यूमन राइट्स और आरटीआई अनुषांगिक संगठन का पुनर्गठन किया है। अभिषेक मनु सिंघवी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है । इसके साथ ही कांग्रेस नेता अधिवक्ता सलमान खुर्शीद, केटीएस तुलसी और विवेक तन्खा आदि वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुन खड़गे ने एआईसीसी के लॉ, ह्यूमन राइट्स और आरटीआई अनुषांगिक संगठन के पुनर्गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। पैनल में खुर्शीद, तन्खा, तुलसी, हरिन रावल, प्रशांतो सेन, देवदत्त कामथ और विपुल माहेश्वरी शामिल हैं। कार्यकारी पैनल में मुहम्मद अली खान सचिव हैं। पैनल में अमन पंवार, उमर होदा, ईशा बख्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरन्नुम चीमा, निंगोम्बम बुपेंडा मैतेई, लालनुन्हलुई राल्ते और स्वाति ड्रेइक को सदस्य बनाया गया हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी कई हाईप्रोफाइल मुकदमे लड़ रहे हैं। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का मामला भी शामिल है। अभिषेक मनु सिंघवी दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में इनकी पैरवी कर रहे हैं।
- Congress made Abhishek Manu Singhvi the president of Law, Human Rights and RTI related organization.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                