16 नवंबर को पदभार संभालेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल, कुमारी सैलजा से की भेंट
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्ति अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवंबर को कांग्रेस भवन में पदभार संभालेंगे। बृहस्पतिवार को उन्होंने नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा व सहप्रभारी मनोज यादव से शिष्टाचार भेंट की।
गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मुलाकात के दौरान उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने व पार्टी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। गोदियाल ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर पार्टी व प्रदेश हित में काम करेंगे।
गोदियाल ने कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति व चुनाव प्रबंधन समिति बनाने का पार्टी हाईकमान का आभार जताया। 16 नवंबर को कांग्रेस भवन में गोदियाल अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे
