October 31, 2025

कांग्रेस की कर्नाटक के बेलगावी में 26 दिसंबर को कार्य समिति की बैठक और 27 दिसंबर को ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली।

दिल्ली , कांग्रेस पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक कर्नाटक के बेलगावी में 26 दिसंबर, 2024 को होने जा रही है। बेलगावी वही जगह है, जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने ब्रिटिश शासन के दौरान यहां भारत को सद्भाव, एकता, प्रेम और तानाशाह ताकतों के प्रति अवज्ञा का मूल्य सिखाया था। महात्मा गांधी जी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में अब से 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि, 26 दिसंबर , 2024 को आयोजित इस बैठक का नाम ‘नव सत्याग्रह’ रखा गया है, क्योंकि 100 साल पहले गांधी जी ने सत्याग्रह का ऐलान बेलगावी से किया था। उसी जगह से कांग्रेस ‘नव सत्याग्रह का संकल्प’ लेकर आगे बढ़ेगी। बेलगावी में 27 दिसंबर को एक बड़ी रैली होगी, जिसमें देशभर से कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस रैली का नाम ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ होगा। 26 दिसंबर, 2024 को दो प्रस्ताव पारित होंगे, जिन्हें देश के सामने रखा जाएगा। इसमें कांग्रेस पार्टी के अगले एक साल का एक्शन प्लान शामिल होगा।

साल 2024, उसी ऐतिहासिक अधिवेशन का शताब्दी वर्ष है। 100 साल की इस यात्रा में देश ने कई उतार-चढ़ाव देखे। इन तमाम उतार-चढ़ावों के दौरान गांधी जी के वही संदेश आज के भारत के लिए भी बेहद जरूरी और प्रासंगिक बने हुए हैं।

Congress Working Committee meeting on 26th December in Belgaum, Karnataka and ‘Jai Bapu-Jai Bhim-Jai Constitution’ rally on 27th December.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *