मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या की।
देहरादून 01 जून 2023,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने मुख्यमंत्री आवास के निकट बने बैरक में अपनी सर्विस रायफल से स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
आत्महत्या करने वाले कमांडो का नाम प्रमोद रावत बताया गया है। आत्महत्या करने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चला है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमांडो प्रमोद रावत के घर मे भागवत कथा थी,जिसके लिए उनके द्वारा लंबे समय से छुट्टी की अर्जी लगाई गई थी। किन्तु उनको छुट्टी नही दी गयी थी। जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
मृतक कमांडो मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे व 40 पी ए सी वाहिनी का जवान था। कमांडो द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच घटना की तफ्तीश कर रहे है।
