December 13, 2025

तिंया में उमड़ा जनसैलाब, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विकास खंड नौगांव के तिंया गांव में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएँ दर्ज कराईं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में जरूरतमंद लोगों के आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाए गए तथा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग द्वारा काश्तकारों और पशुपालकों को खाद, दवाई, बीज एवं कृषि उपकरण वितरित किए।

शिविर में वन विभाग ने 50 से अधिक एवं उद्यान विभाग ने 45 तथा पशुपालन विभाग ने 30 पशुपालकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया। समाज कल्याण विभाग ने 5 बाल विकास विभाग ने 15, लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग ने 150 किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान में कृषि यंत्र,बीज दवाई आदि वितरण कर लाभान्वित किया। राजस्व विभाग द्वारा 56 हिस्सा प्रमाण पत्र जारी किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर में कुल 7 समस्याएँ/शिकायतें दर्ज हुईं। जिलाधिकारी ने समस्याओं/ शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों की उपस्थिति में निस्तारण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माणाधीन देवराणा पेयजल योजना के कार्यों में तेजी लाने की मांग रखी। ग्रामीण खजान सिंह ने गैर मुगरसन्ति में सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवार गिरने से हुए मकान क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की और सुरक्षा दीवार पुनर्निर्माण की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक बुधवार को तिंया एवं गुरुवार को कफनोल में पटवारी चौकी पर राजस्व उपनिरीक्षक बैठने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीण अपनी राजस्व संबंधी समस्याएं मौके पर ही समाधान करा सकेंगे।

जिलाधिकारी ने तिंया–देवराणा ट्रेक मार्ग की अद्यतन स्थिति, प्रस्तावित बौख टिब्बा ट्रेक मार्ग की जानकारी प्राप्त की तथा तिंया गांव में होम स्टे उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रगतिशील किसान व पशुपालक जयप्रकाश थपलियाल के डेयरी एवं गोबर गैस का निरीक्षण कर उनकी प्रशंसा की। उसके बाद जिलाधिकारी ने महिला समूह द्वारा उत्पादित किए जा रहे मशरूम यूनिट का भी निरीक्षण किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.