Odisha, 14 Jun 2025,
ओडिशा-झारखंड सीमा पर शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गया। शहीद सहायक उपनिरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले थे। और 134 वीं बटालियन का हिस्सा थे। वह ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में शामिल थे।
सीआरपीएफ ने जानकारी दी कि, राउरकेला ओड़िशा के लांगलकाटा क्षेत्र में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 14 जून 2025 को हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 134 बटालियन के बहादुर सहायक उप निरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी। सीआरपीएफ ने शोक संदेश में कहा, अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को सीआरपीएफ नमन करती है। हम अपने वीर के परिवार के साथ सदैव खड़े हैं।