देहरादून, (जि.सू.का) जिलाधिकारी सविन बंसल की स्वयं फील्ड में उतरकर कार्य करने की कार्यप्रणाली एवं सख्त एक्शन से व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद दिखाई देती है। देहरादून की प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार के साथ देहरादून शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने को जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह आज सड़क पर उतरें हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह आज जिलाधिकारी आवास से एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर घंटाघर पंहुचे। मोटरसाईकिल जिलाधिकारी चला रहे थे। यंहा उन्होंने जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था हेतु संभावनाएं देखी। उन्हांने घंटाघर से पैदल पल्टन बाजार का निरीक्षण किया, जहां जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए, वहीं पार्किंग हेतु छोटे-2 स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर में जाम लगने के कारणों को चिन्हित कर समाधान करने तथा फुटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसियों को हिदायत दी कि शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों को पहले ठीक करें, आगे के कार्यों की अनुमति तभी मिलेगी। सड़कों में जलभराव गढ्ढो की शिकायतों पर सम्बन्धितों को चेताया सड़क दुरूस्त करें, नही तो सख्त कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने घंटाघर से बिंदाल चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक का निरीक्षण करते हुए यातायात समस्या, पार्किंग एवं जलभराव की स्थिति जानी तथा इसमें सुधार हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
देहरादून शहर की समस्याओं के निस्तारण हेतु चार जोन में बांटा गया, जिन पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए हैं। चौराहों के सौन्दर्यीकरण कार्य करने को भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार एवं सीएमआई चौक में पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए साथ ही पल्टन बाजार में महिलाओं हेतु अलग से टायलेट बनाने को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
Dehradun District Magistrate and Senior Superintendent of Police took stock of the construction works and traffic arrangements.