जनता दर्शन कार्यक्रम में देहरादून जिलाधिकारी ने फरियादियों की भूमि विवाद,आर्थिक सहायता, ऋ़ण माफी आदि 102 समस्याएं सुनी:मौके पर ही कई मामलों का किया निस्तारण,
Dehradun, 24 November 2025,
देहरादून जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की भूमि विवाद, सीमांकन, घरेलू हिंसा, प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, आर्थिक सहायता, ऋ़ण माफी आदि से जु़ड़ी 102 समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया साथ ही कुछ प्रकरणों को इससे जुड़े विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उच्च प्राथमिकता पर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
जनता दर्शन कार्यक्रम में आजीविका स्वयं सहायता समूह की चार महिलाओं की आईडी का इस्तेमाल कर बिना उनकी जानकारी के दूसरे समूह की महिला द्वारा 5 लाख का ऋण लिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फाइनेंशियल फ्रॉड के तहत केस दर्ज कराने के निर्देश दिए। सेलाकुई निवासी सरिता देवी ने भूमाफियाओं द्वारा उनके नाम रजिस्ट्री वाली भूमि पर जबरन कब्जा करने, रास्ता और सिंचाई नहर बंद कर उन्हें परेशान करने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को जांच कर आख्या देने को कहा।
मजदूरी करने वाले गरीब पप्पू कुमार द्वारा ऋण की किस्त नियमित अदा करने पर भी बैंक द्वारा बिना पूर्व सूचना के उनके संपत्ति बेचने का नोटिस जारी किया गया। इस पर एसडीएम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं निरंजनपुर निवासी राम आशीष ने बैंक ऋण माफ करवाने की गुहार लगाई। ग्राम मैन्द्रथ निवासियो ने पूर्व प्रधान पर सरकारी संपत्तियों का निजी उपयोग करने, गांव की पेयजल लाईन और सड़क निर्माण में गडबडी किए जाने की शिकायत पर डीएम ने सीडीओ को जांच समिति गठित कर प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बुजुर्ग पूनम जोशी ने किराएदार पर दो महीने से मकान का किराया, बिजली और पानी का बिल न देने और घर पर ताला मारकर फरार होने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट को त्वरित कार्रवाई करते हुए बजुर्ग को उनके मकान पर काबिज करने के निर्देश दिए। राजावाला निवासी पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी पूर्णकला खत्री ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज न होने की शिकायत पर डीपीआरओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं आयुष वर्मा की उत्तरजीवी प्रमाण पत्र की मांग पर एसडीमए को प्राथमिकता पर मामले का निस्तारण करने को कहा। सहसपुर निवासी सुनीता ने अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र न बनाने की शिकायत पर डीपीआरओ को समस्या का समाधान करने को कहा गया। बोक्सा आदिम जनजाति आदर्श हाई स्कूल की बाउंड्री एवं भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज न होने की शिकायत पर शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चकराता के खरोडा सैंज कुनैन मोटर मार्ग करवाए गए कार्यो का भुगतान न मिलने पर एसडीएम को मामले का निस्तारण करवाने को कहा। आराघर वार्ड नंबर-20 में निमार्णाधीन सीवर लाइन में घर का कनेक्शन न जोड़े जाने की शिकायत पर नगर निगम को इसकी जांच कर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
रीठा मंडी में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एमएनए को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सहस्रधारा रोड़ पर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने की शिकायत पर एसडीएम और एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनता दर्शन कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीमए स्मृता परमार, एसडीमए अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
