देहरादून
लगातार बढ़ते डेंगू को लेकर अब भरना होगा बढ़ा जुर्माना
दून मे डेंगू का लार्वा मिलने पर अब एक लाख रुपये तक का लगेगा जुर्माना
एक हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का होगा चालान
चेकिंग के दौरान लोगों के घरों, व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट
और छतों पर मिल रहा है डेंगू का लार्वा
इस तरह की लापरवाही सामने आने पर नगर निगम कि ओर से कि जाएगी चालान की कार्रवाई
नगर निगम चेकिंग अभियान में तेजी लाने के लिए बढा रहा हे टीमे