देहरादून SSP दिलीप सिंह कुंवर ने लिए तबादले, देखें लिस्ट
देहरादून : दून एसएसपी दिलीप सिंह ने एक बार फिर से चौकियों में फेरबदल किया है।
बता दें कि जोगीवाला चौकी इंचार्ज समेत फव्वारा चौकी इंचार्ज और सर्किट हाउस चौकी इंचार्ज को बदला किया गया है।
पंकज तिवारी को जोगीवाला से सर्किट हाउस चौकी प्रभारी बनाया गया है तो वहीं मयंक त्यागी को कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। इसी के साथ बलवीर डोभाल को फव्वारा चौकी से जोगीवाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है और विकसित पंवार को फव्वारा चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
