उत्तरकाशी – धराली गांव में आईं विनाशकारी आपदा के बीच 6 दिन भी राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
इसी बीच गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने धराली गांव में आपदा से प्रभावित लोगों के साथ सामुहिक चोपाल लगाकर प्रभावितों की आपबीती सुनी, प्रभावितो ने गंगोत्री विधायक को उस भयावह मंजर में खोये अपनों को एवं अपने घर मकान,होटल व्यवसाय, खेत खलिहान की दास्ता सुनाई। विधायक गंगोत्री ने सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी साझा की
आपदा-प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव अभियान युद्धस्तर पर लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्रों में जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता एवं खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है।
राज्य सरकार और प्रशासन की पूरी टीम इस कठिन घड़ी में अटूट निष्ठा, गहरी मानवीय संवेदनशीलता और पूर्ण समर्पण के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।
अब तक कई परिवारों को राहत सामग्री एवं चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में पुनर्वास और आजीविका बहाली के लिए विशेष कार्ययोजना पर तेजी से कार्य किया जाएगा, ताकि आपदा से प्रभावित धराली को जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौटाया जा सके।
विधायक गंगोत्री ने ग्रामीणों को पुनर्वास से लेकर जमीन, मकान दुकान का आंकलन करने का भरोसा देते हुए पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई, विधायक सुरेश चौहान आपदा के दिन से ही लगातार लोगों के बीच में है फ़ौरी तौर पर मिलने वाली हर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी खुद घटना स्थल से कर रहे हैं।
विधायक सुरेश चौहान ने अपील करते हुए आग्रह किया है हम किस तरह प्रभावित लोगों की मदद कर सके उसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।