देहरादून, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उत्तरांचल प्रेस क्लब के बीच पुलिस लाइन में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद करन माहरा द्वारा माफी मांगने के बाद खत्म हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तरांचल प्रेस क्लब पंहुच कर अध्यक्ष अजय राणा से मांगी है। माहरा ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि, यह घटना केवल एक गलतफहमी के कारण हुई थी। उनकी मीडिया के साथ टकराव की कोई मंशा नहीं थी। करन माहरा का कहना है कि, वह स्वयं ही कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयार कर रहे थे, लेकिन शोरशराबें के कारण उनकी बात कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच सकी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि उस दिन पुलिस लाइन में उत्तरांचल प्रेस क्लब का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए जाने के बाद वे सामान्य रूप से पुलिस लाइन स्टेडियम में ही लाया जाता था। इस दौरान जो परिस्थितियां बनीं और मामला जिस स्तर तक बढ़ा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।
बीते 4 दिसंबर को पुलिस ने यूथ कांग्रेस के सचिवालय कूच के चलते कई कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लेकर आई। यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जा रहा था। इसी बीच कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और हंगामा कर दिया। इससे प्रेस क्लब के सदस्यों और कांग्रेस नेताओं में विवाद हो गया। कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री को कार्यक्रम से जाना पड़ा। इस घटना को लेकर प्रेस क्लब ने आपत्ति जताई थी और आपात आमसभा बुलाई थी। जिसमें सदन ने बहुमत से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से माफी मांगने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए सदन ने प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा को अधिकृत किया था।
आज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के प्रेस क्लब में पहुंचकर माफी मांगने के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने इस मामले को समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी एवं अनेक सदस्य मौजूद थे।
Dispute between Uttaranchal Press Club and Congress ended after Karan Mahara apologized.