शेयर मार्केट , भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली नजर आई।
फार्मा, तेल-गैस, ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला। रियल्टी, मेटल, पीएसई शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 548 प्वाइंट गिरकर 77,312 पर बंद हुआ। निफ्टी 178 प्वाइंट गिरकर 23,382 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे।
आज शुरुआत में ही रुपये में 87.95 प्रति डॉलर के सर्वाधिक निम्न स्तर तक गिरावट देखने को मिली। फिर बाद में थोड़ी रिकवरी आई। बीते शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 87.42 के मुकाबले आज सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 87.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। उधर डॉलर इंडेक्स भी 108 के पार निकल गया है। डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि कई और देशों पर टैरिफ संभव है। उनके इस बयान के बाद रुपए में गिरावट आई है।