October 31, 2025

बार‍िश की वजह से बांसबगड़ और जिप्ती मोटर मार्ग पर दरकी चट्टानें, आवागमन ठप

पिथौरागढ़ में बिना बारिश के चट्टानें खिसकने से कई रास्ते बंद हो गए हैं जिससे गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। नाचनी बांसबगड़ में मोटर मार्ग दूसरी बार बाधित हुआ है जबकि लीलम में पैदल मार्ग टूटने से कई गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। यूथ कांग्रेस ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है।

पिथौरागढ़। जनपद के सीमांत तहसीलों में बगैर बारिश के ही चट्टानें दरकने लगी हैं। विशाल चट्टान दरकने से बासंबगड़ और जिप्ती मोटर मार्ग बाधित हो गया है। लीलम के पास पैदल मार्ग ध्वस्त हो जाने से तीन गांवों का संपर्क भंग हो गया है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर चट्टानों से आवागमन करने को मजबूर हैं

नाचनी बांसबगड़ में सोमवार को पहाड़ी दरकने से भारी मलबा आ गया। एक पखवाड़े के भीतर मोटर मार्ग दूसरी बार बाधित हो चुका है। मोटर मार्ग बंद हो जाने से दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो जाने से क्षेत्र में हजारों की आबादी परेशान है। जरूरी काम से घर से निकले लोगों ने मलबे को पैदल पार कर दूसरे छोर से वाहन पकड़कर आगे की यात्रा पूरी की। मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत मदकोटा-झापुली मार्ग पर बोना पुल के पास भारी मलबा आ गया है। यहां पर सड़क बाधित हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांव अलग-थलग पड़ गये हैं।

उधर, धारचूला तहसील के अंतर्गत गाला-जिप्ती मोटर मार्ग पर रक्छाताल के पास चट्टान दरकने से भारी मलबा आ गया है। रक्छाताल के पास दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। फिलहाल सड़क से मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। देर सायं तक सड़क खुलने की उम्मीद है। उधर मुनस्यारी के लीलम क्षेत्र में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से बुई, लेंगा, पातों और रालम गांव का संपर्क भंग हो गया है। मजबूर लोग पहाड़ियों पर चढ़कर आवागमन करने को मजबूर हैं और हादसे की आशंका बनी हुई है।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने क्षेत्र भ्रमण कर बताया कि जिस चट्टान से लोग आवागमन कर रहे हैं, उसके ठीक नीचे गोरी नदी बहती है। जरा सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से घोड़े-खच्चरों से होने वाला राशन ढुलान का काम ठप पड़ गया है। उन्होंने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी मुनस्यारी को ज्ञापन भेजकर क्षतिग्रस्त मार्ग को अविलंब ठीक कराए जाने की मांग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.