कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और मनीष खंडूरी के बयान के बाद उत्तराखंड में सियासी भूचाल आ गया है। भाजपा लगातार करण मेहरा मनीष खंडूरी से प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग कर रही है। तो आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस की और बीजेपी को जवाब दिया।
वहीं दूसरी ओर धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली ने करण मेहरा और मनीष खंडूरी से माफी मांगने को कहा और कहा कि यह दाग का उनके जीवन से ताउम्र धुलने वाला नहीं है। इसी के साथ उन्होंने बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी से कहा कि वह तो पूर्व सीएम और एक सैन्य अधिकारी के परिवार से आते हैं ऐसे में उनका थूकने वाला बयान शर्मनाक है। विनोद चमोली ने कहा कि क्या वो अपने घरवालों के ऊपर वो थूकते हैं।