October 31, 2025

Election Commission issues show cause notice to Dilip Ghosh and Supriya Shrinet for derogatory comments on the honor of women.

दिल्ली, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट और भाजपा के दिलीप घोष द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान के मामले पर निर्वाचन आयोग ने कानूनी कार्रवाई की है। आयोग ने महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के खिलाफ अपमानजनक और आक्रामक टिप्पणियों के लिए दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत पर एक्स अकाउंट पर विवादित टिप्पणी की है ।हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी और पोस्ट डिलीट कर दी। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने कंगना रनौत पर आपत्ति जनक बयान देने के मामले में सुप्रिया श्रीनेत पर कानूनी कार्रवाई करने की निर्वाचन आयोग से मांग की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने आपत्तिजनक बयान दिया है। इसपर तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में भाजपा नेता दिलीप घोष कह रहे हैं कि ममता तय करें कि वो किसकी बेटी है?

नेहा सिंह राठौड़ ने सरकार से पूछा कि उनका अपमान करने वालों पर कब कार्रवाई होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल किया कि,अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कंगना का नाम लेते हुए लिखा, ‘क्या सिर्फ कंगना रनौत ही देश की बेटी हैं?’देशभर का मीडिया कंगना रानौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं।

***

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.