एलॉन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का किया ऐलान’: कहा आजादी वापस दी जाएगी,
 
        Delhi, 06 July 2025,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी और उद्योगपति एलॉन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी अमेरिका के लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी। मस्क की इस घोषणा के बाद अमेरिका की राजनीति में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी को चुनौती मिलने जा रही है।
एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ से उपजे विवाद के बाद एलॉन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने ट्रंप के वित्तीय बिल की आलोचना करते हुए इसे ‘कर्ज की गुलामी’ बताया। मस्क ने जनता से राय जानने के लिए एक पोल कराया। ऑनलाइन पोल में 65.4% लोगों ने एलॉन मस्क की नई पार्टी को समर्थन किया, जबकि 34.6% ने असहमति जताई। मस्क ने कहा कि लोगों का यह मजबूत समर्थन ही उन्हें नई पार्टी शुरू करने की प्रेरणा बना है । मस्क का कहना है कि यह पार्टी अमेरिकी नागरिकों को डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों के विकल्प के रूप में एक नया मंच प्रदान करेगी और अमेरिकी राजनीति में बदलाव लाएगी।
एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘2:1 के अनुपात से आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं, और अब आपको वह मिलेगी! आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस दी जा सके।
एलॉन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते थे। मस्क ने ट्रंप के दोबारा चुनाव के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए थे और उनके कार्यकाल में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी डाॅजी के प्रमुख भी थे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की घोषणा के बाद दोनों के रिश्तों में खटास और बढ़ गई थी । मस्क ने इस बिल का कड़ा विरोध किया था।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                