Jammu-Kashmir, 20 September 2025,
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के सुदूर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों के साथ अचानक मुठभेड़ हो गई और आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से एक सैनिक वीर गति को प्राप्त हो गया।
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की दूदू बसंतगढ़ की पहाड़ियों पर हुई मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजकर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यंहा पर जैश के 3 से 4 आतंकवादियों के मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद से लगातार गोलीबारी जारी है। इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया था। जिसके बाद जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मौत हो गई।
सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान वीर गति को प्राप्त हो गया। विशिष्ट सूचना के आधार पर, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोजधार के ऊंचाई वाले इलाके से लगे दूदू पुलिस थाना क्षेत्र में एक अभियान चलाया। जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई। वहीं जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। एसओजी, पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीमें मौके पर मौजूद हैं।