December 20, 2025

अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी।

देहरादून 29 मई 2023,

देहरादून जनपद में सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है। प्रत्येक जोन के लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर से सहारनपुर चौक , रिस्पना पुल से हर्रावाला, आईटी पार्क- सहस्त्रधारा से परेडग्राउंड तक, बल्लूपुर से कमला पैलेस तक, मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 27 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 88 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 72.6 हजार अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 30चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 15 हजार, आरटीओ द्वारा 19 चालान करते हुए धनराशि रुपए 47 हजार अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

17 अप्रैल से 29 मई तक नगर निगम, आरटीओ एवं पुलिस द्वारा 4581 चालान करते हुए, धनराशि रुपए 55.82 लाख का अर्थदंड की कार्रवाई की गई ।

जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया चल रही है, कई स्थानों पर लोग सामान फुटपाथ पर रख दे रहे है, उन्होनें सभी जनमानस से अनुरोध किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जो अभियान चल रहा है उसमें सहयोग करें ताकि फुटपाथ खाली रह सके। कहा अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर अभी तो अर्थदण्ड लग रहा, बार-2 ऐसा किये जाने पर विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी। उन्होनें सभी से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.