देहरादून, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को आज 27 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग करने के आरोप में हरिद्वार सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के हरिद्वार स्थित कार्यालय में फायरिंग कारने के आरोप में गिरफ्तार कर आज सीजीएम की कोर्ट में पेश किया था।
बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों ने उमेश कुमार के स्टाफ से भी मारपीट की थी। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया था।
विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं। आज पुलिस ने मेडिकल के बाद कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है। सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है।
वहीं पुलिस ने कानपुर विधायक उमेश शर्मा को भी कुमार प्रणव सिंह चैंपियन के घर पर जाकर गाली गलौज करने और अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर हरिद्वार की कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने विधायक उमेश कुमार की जमानत मंजूर कर जमानत पर छोड़ दिया।