शेयर बाजार : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केन्द्रीय बजट 2025 पेश करने के दौरान, शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की।लेकिन कारोबार के आखिरी मौके पर इसमें गिरावट आई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। शेयर बाजार में आज निवेशकों को लगभग 27 हजार करोड़ रुपये का नुक़सान होने का अनुमान है।
ब्रॉडर मार्केट में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौ banरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और FMCGs शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।
कारोबार के 6अंत में, बीएसई सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 26.25 छ फींची सदी6 गिरकर 23,482.15 के स्तर पर बंद हुआ।
01 फरवरी 2025 तक, 1 अमेरिकी डॉलर की कन्वर्ज़न दर आज 86.597 ₹ (₹) रहा।