देहरादून , दीपावली की देर रात मोरी रोड पर त्यूनी गेट के पास लकड़ी के मकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा और आग पर काबू किया।
फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक मोरी रोड पर मकान में आग लगने की सूचना आने के तुरंत बाद दीपावली ड्यूटी में लगी फायर स्टेशन यूनिट की गाड़ी व फायर स्टेशन पर उपस्थित फायर टेंडर मय यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों गाड़ियों से एक-एक होज लाइन बिछाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया तथा आग पर पूर्ण रूप से काबू किया। आग से केवल कीमती घरेलू सामान का नुक़सान ही हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।दोनों गाड़ियों में हाइडेंट से पानी भरकर एक यूनिट दीपावली ड्यूटी पर तैनात हो गई तथा दूसरी यूनिट वापस फायर स्टेशन पर पहुंच गई।