पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर अदालत में जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर की वकीलों ने की पिटाई,
Delhi 10 December 2025,
उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर अदालत में जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर की दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों ने पिटाई कर दी है। राकेश किशोर ने कुछ महीने पहले उच्चतम न्यायालय में मुकदमे पर सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश गवई की ओर जूता फेंककर हंगामा किया था। जिसके बाद जस्टिस गवई ने वकील राकेश किशोर को माफ कर दिया था। बताया गया है कि,आज कुछ वकीलों दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में राकेश किशोर पर हमला कर दिया। और उन्हें चप्पलों से पीटा।
घटना उस समय हुई जब राकेश किशोर कोर्ट परिसर में मौजूद थे। अचानक कुछ वकीलों ने उन्हें घेर कर दी धक्का-मुक्की शुरू कर दी और चप्पलों से हमला किया। स्थिति बिबिगणंणंभ्णंड़ने पर कोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप किया और काफी मशक्कत के बाद राकेश को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।
गवई पर जूता फेंकने की घटना के बाद काउंसिल ने राकेश किशोर को निलंबित कर दिया था। व्यापक आलोचना के बावजूद राकेश किशोर ने कहा था कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उनका दावा था कि ‘भगवान ने सपने में आकर उन्हें यह कार्य करने को कहा था। राकेश किशोर 2009 से दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकृत हैं।
